राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुई बैठकभभुआ(कोर्ट). व्यवहार न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें सुलह व समझौते के आधार पर वादो का निष्पादन एक दिन में किया जायेगा. उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय फौजदारी, दीवानी, बैंक, विद्युत, वन विभाग, भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:00 PM

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुई बैठकभभुआ(कोर्ट). व्यवहार न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें सुलह व समझौते के आधार पर वादो का निष्पादन एक दिन में किया जायेगा. उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय फौजदारी, दीवानी, बैंक, विद्युत, वन विभाग, भूमि अधिग्रहण, श्रम मामले, मनरेगा, उत्पाद, उपभोक्ता फोरम आदि से संबंधित वादों का निष्पादन समझौते के आधार पर नि:शुल्क किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अग्रिम समझौता बैठक कर प्रिंसिटिंग की व्यवस्था की गयी है. प्रिसिटिंग के लिए पांच दिसंबर व ओरिएंटल एंसोरेंस तथा न्यू इंडिया एंसोरेंस के प्रिसिटिंग के लिए सात दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version