नीतीश के सीएम बनने पर दी बधाई

नीतीश के सीएम बनने पर दी बधाईभभुआ (नगर). मुसलिम मुसाफिर खाना में सोमवार को तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व देखरेख ईशाद खां ने किया. बैठक के माध्यम से सभी ने नीतीश कुमार को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने व अशोक चौधरी को शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:00 PM

नीतीश के सीएम बनने पर दी बधाईभभुआ (नगर). मुसलिम मुसाफिर खाना में सोमवार को तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व देखरेख ईशाद खां ने किया. बैठक के माध्यम से सभी ने नीतीश कुमार को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने व अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया. बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी को स्वागतयोग्य बताया. बैठक में जिले में बंद पड़े दोनों मकतब व मदरसा और टोलासेवकों की रिक्तियों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान अशोक कुमार कनौजिया, विजय कुमार व सैदा खातून आदि मौजूद रहे. जेपी सेनानी करेंगे प्रदर्शन भभुआ(नगर). जेपी लोकतंत्र सेनानियों की बैठक सोमवार को खाकी गोसाईं मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता अक्षैवर सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सभी जेपी सेनानियों को सम्मान पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा नहीं की जाती, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. सम्मान पेंशन की घोषणा न होने पर राज्यस्तरीय प्रदर्शन पटना में किया जायेगा. इस दौरान योगेश्वर पांडेय, रूपनारायण सेठ,रामनगीना सिंह, लक्ष्मी राम आदि मौजूद थे.प्रेम कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई भभुआ (नगर). अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी महासभा की जिला इकाई की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ मदन चंद्रवंशी ने की. बैठक में गया टाऊन के विधायक डॉ प्रेम कुमार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी. साथ ही इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व निर्वाचित विधायकों को भी बधाई दी. इस मौके पर हरि मोहन चंद्रवंशी व विजेंद्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version