सबसे अधिक युवा बन रहे एड्स का शिकार : डा. विवेक

सबसे अधिक युवा बन रहे एड्स का शिकार : डा. विवेक विश्व एड्स दिवस पर सीएस कार्यालय में हुई संगोष्ठी भभुआ(सदर). सबसे अधिक आज के युवा एड्स का शिकार हो रहे हैं. यहीं कारण है किरोगियों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. एड्स के रोगी यूं तो हर आयु और वर्ग में सामने आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

सबसे अधिक युवा बन रहे एड्स का शिकार : डा. विवेक विश्व एड्स दिवस पर सीएस कार्यालय में हुई संगोष्ठी भभुआ(सदर). सबसे अधिक आज के युवा एड्स का शिकार हो रहे हैं. यहीं कारण है किरोगियों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. एड्स के रोगी यूं तो हर आयु और वर्ग में सामने आ रहे हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा इस जानलेवा बीमारी का शिकार युवा वर्ग बन रहा है. विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय सभागार में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में आईसीटीसी विभाग के नोडल पदाधिकारी डाॅ विवेक कुमार सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर अध्ययन करें तो एड्स संक्रमित रोगियों में 50 फीसदी से अधिक युवा वर्ग शामिल है. वहीं सबसे अधिक पीड़ितों में पुरुष, फिर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी यह जानलेवा बीमारी अपना शिकार बना रही है. इसका मूल कारण असुरक्षित यौन संबंध है. विचार संगोष्ठी में मौजूद ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी डाॅ सिद्धर्थ राज सिंह स्वीकार किया कि हमारे कारण एड्स से पीड़ित रोगियों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज से एक दशक पूर्व की बात ली जाये तो शर्म और संकोच के कारण एड्स के रोगी सामने नहीं आते थे और अपने आप में ही घुटते रहते थे. इसके कारण उन्हें बीमारी फैलने के कारणों का भी ज्ञान नहीं हो पाता था और न हीं वह बीमारी को लेकर सामाजिक जागरूकता के प्रयासों के हिस्सेदार बन पाते थे. लेकिन, गत सालों में स्वास्थ्य विभाग निरंतर एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाता आ रहा है. जिसके सुखद नतीजे भी सामने आये हैं. …………………फोटो…………..4. संगोष्ठी का आयोजन…………………………………

Next Article

Exit mobile version