समस्याओं से जूझ रहे हैं कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के स्टूडेंट्स

समस्याओं से जूझ रहे हैं कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के स्टूडेंट्सभभुआ(ग्रामीण). सुअरन नदी स्थित कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा छात्रावास के छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे है. पहले तो असामाजिक तत्वों द्वारा छत्रावास पर कब्जा जमाया गया था. इसको बाद में प्रशासन ने खाली कराया. छात्रावास को खाली हो जाने से असमाजिक तत्वो से तो निजात मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

समस्याओं से जूझ रहे हैं कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के स्टूडेंट्सभभुआ(ग्रामीण). सुअरन नदी स्थित कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा छात्रावास के छात्र कई समस्याओं से जूझ रहे है. पहले तो असामाजिक तत्वों द्वारा छत्रावास पर कब्जा जमाया गया था. इसको बाद में प्रशासन ने खाली कराया. छात्रावास को खाली हो जाने से असमाजिक तत्वो से तो निजात मिल गयी, लेेकिन आज छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को पेय जल व बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. छात्रों ने सोमवार को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रमेश प्रसाद को आवेदन देकर छात्रावास में पेयजल समस्या दूर करने व बिजली के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की.अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जदयू जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनभभुआ (ग्रामीण). सदर प्रखंड क्षेत्र के रतवार नीबीखूर्द गांव में श्री महादेव चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस केे अवसर पर सोमवार को संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कैमूर जिला सहकारिता पदाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद मंडल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ किया गया. इस मौके पर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष विनय चतुर्वेदी व संचालन रामइकबाल सिंह ने की. इस मौके पर पैक्स जिलाध्यक्ष ददन द्विवेदी ,बच्चन उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, भगवान सिंह यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.फोटो.. 11 स्थापना वर्ष पर जुटी अतिथि व ग्रामिणों की भीड़.

Next Article

Exit mobile version