जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत दुर्गावती (कैमूर). थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के एक व्यक्ति की मौत सोमवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खाने से सोमवार की देर शाम चंदौली में हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव के रामप्यारे मल्लाह की हालत सोमवार को बिगडने लगी. हालत बिगड़ता देख पत्नी इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत दुर्गावती (कैमूर). थाना क्षेत्र के सरैयां गांव के एक व्यक्ति की मौत सोमवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खाने से सोमवार की देर शाम चंदौली में हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव के रामप्यारे मल्लाह की हालत सोमवार को बिगडने लगी. हालत बिगड़ता देख पत्नी इलाज के लिए उप्र के चंदौली स्थित पं कमलापति अस्पताल ले गयी, जहां उनकी मौत हो गयी. मृत्यु की सूचना पर अस्पताल पहुंची चंदौली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चंदौली थाने के एसआइ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार कर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन वारंटियों व मारपीट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें राजेश खजुरा, रामावतार साह व मनोज गुप्ता कल्याणपुर के रहनेवाले वारंटी हैं. वहीं खजुरा गांव के झुन्ना राय, मनीष शर्मा को मारपीट के मामले में आरोपित हैं.मजनुओं के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान रामगढ़ (कैमूर). मजनुओं की अब खैन नहीं. मंगलवार को पुलिस ने मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने अभियान के तहत दुर्गा चौक, सार्वजनिक स्थान वाले जगह, बालिका विद्यापीठ के आसपास वाले जगहों का विशेष रूप से जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध मजनुओं को पकड कर उठक-बैठक कराया व कडी चेतावनी देकर छोड दिया.गौरतलब है कि मजनुओं की तादाद को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसपी को दी थी. .फोटो………..3.मजनुओं को उठक बैठक कराती पुलिस

Next Article

Exit mobile version