विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली, हुआ सेमिनार भी मोहिनया (सदर). विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार के दिन इकोविक संस्था द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत सुबह नौ बजे एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को संस्था के प्रशासनिक निदेशक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर के महत्वपूर्ण मार्गों से भ्रमण करते हुए पुन: परियोजना कार्यालय पहुंच कर खत्म हुई. इसके बाद दोपहर दो बजे कार्यालय में गोष्ठी सह सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व नगर के गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. सेमिनार में परियोजना प्रबंधक अभय कुमार सिंह ने कहा कि देश में एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. जानकारी ही एड्स का इलाज है. एचआइवी के बारे में लोगों को अधिक जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा कुछ जनप्रतिनिधियों व लोगों के बीच ‘जानकारी एक खजाना’ नामक पुस्तक का वितरण भी किया गया. इस दौरान संस्था की परामर्शी विधावती कुमारी, चंदन सिंह, उर्मिला देवी, सुरेंद्र तिवारी सहित कई कर्मी व लोग उपस्थित थे. फोटो…… 8.एड्स जागरूकता रैली निकालते लोग
वश्वि एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली, हुआ सेमिनार भी
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली, हुआ सेमिनार भी मोहिनया (सदर). विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार के दिन इकोविक संस्था द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत सुबह नौ बजे एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को संस्था के प्रशासनिक निदेशक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement