एकता चौक पर चला राजद का सदस्यता अभियान

एकता चौक पर चला राजद का सदस्यता अभियानभभुआ(सदर). राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को शहर के एकता चौक पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाया. राजद की इस सदस्यता अभियान के दौरान काफी संख्या मे युवाओं व बुजुर्गों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया.एकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:10 PM

एकता चौक पर चला राजद का सदस्यता अभियानभभुआ(सदर). राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को शहर के एकता चौक पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाया. राजद की इस सदस्यता अभियान के दौरान काफी संख्या मे युवाओं व बुजुर्गों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया.एकता चौक पर सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी द्वारा पांच काउंटर बनाये गये थे. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के पंचायतों में भी अभियान चला कर दल में नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. सदस्यता अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि राजद में विश्वास रखनेवाले लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं और अभियान के तहत 50 हजार नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान के दौरान जिला प्रभारी ददन सिंह यादव, भोलानाथ सिंह, अकलू राम, इसलाम अंसारी, सुरेंद्र कुमार यादव, बिरजू सिंह पटेल, लाल बहादुर राम, मुन्ना सिंह व सुरेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. …………….फोटो………….7. सदस्यता अभियान कैंप में कुष्ठ रोगियों को दिये गये रुपयेचैनपुर (कैमूर). प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को शिविर के माध्यम से क्षेत्र के कुष्ठ पीड़ितों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र परासर ने रुपये का वितरण किया. इस अवसर पर काफी संख्या में कुष्ठ पीड़ित शिविर में पहुंचे.पहले दिन 97 कुष्ठ पीड़ितों में 15 सौ रुपये की दर से चार-चार माह का पांच लाख 82 हजार रुपये का वितरण किया गया. बीडीओ श्री परासर ने बताया कि इस राशि का वितरण सरकार द्वारा चलाये गये कुष्ठ योजना के अंतर्गत किया गया है. जो आज शिविर में उपस्थित नहीं हो पाये हैं, वे एक सप्ताह तक कार्यालय आ कर इस राशि को प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर विद्यासागर सिंह, नौजी ………..फोटो………….14. कुष्ठ पीडि़तों में रुपये का वितरण करते बीडीओ………………………..आरबीआइ के प्रतिनिधि ने छात्राओं को दी बैकिंग संबंधी जानकारीचैनपुर (कैमूर). स्थानीय इंदिरासन प्रोजेक्ट इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि एनके वर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व बैंक के 80 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत लोग ऐसे हैं, जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है. अभी भी बैंक से ज्यादा वैसे संस्थाओं पर लोग विश्वास करते हैं, जो दो वर्षों रुपये दोगुना करने की कवायद करती हैं. उन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यदि किसी तरह की बैंकिंग संबंधी परेशानी होती हैं तो शाखा प्रबंधक से शिकायत करें. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम रतनाकर झा, बीबी ओझा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हलधर त्रिपाठी व बीइओ कृष्णानंद मिश्रा सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version