653 रुपये वाला गैस सिलिंडर अब 716 में

भभुआ (सदर) : 653.50 रुपये पर मिलने वाला गैस सिलिंडर अब आपको 716.47 रुपये में मिलेगा. सरकार द्वारा सोमवार को घरेलू गैस की कीमतों में की गयी 62.97 रुपये की बढ़ोतरी से गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर महंगा हो गया है. इसके पूर्व गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में इस वर्ष एक जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:29 AM
भभुआ (सदर) : 653.50 रुपये पर मिलने वाला गैस सिलिंडर अब आपको 716.47 रुपये में मिलेगा. सरकार द्वारा सोमवार को घरेलू गैस की कीमतों में की गयी 62.97 रुपये की बढ़ोतरी से गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर महंगा हो गया है. इसके पूर्व गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में इस वर्ष एक जुलाई को 18 रुपये, एक अगस्त को 23.50 रुपये, एक सितंबर को 25.50 रुपये व एक अक्तूबर को 42 रुपये कटौती के बाद 27 नवंबर को पांच रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. वहीं दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ही इसकी कीमतों में पुन: इजाफा कर दिया गया.
गौरतलब है कि शहर के आसपास के इलाकों में गैस सप्लाइ के लिए नामित नागा बाबा गैस एजेंसी में फिलहाल 25 हजार 764 उपभोक्ता हैं. प्रतिदिन शहर में वेंडरों द्वारा गैस सिलिंडरों की सप्लाइ की जा रही है.
एजेंसी के प्रोपराइटर मकसूदन सिंह ने बताया कि बढ़े हुए दाम लागू किये जा चुके हैं और उपभोक्ताओं को वेंडरों से गैस की डिलिवरी लेते समय केवल 716.47 रुपये ही देना है और अगर वेंडर इससे अधिक ले रहा हो, तो इसकी शिकायत गैस एजेंसी में किया जा सकता है. इधर लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों से आम
उपभोक्ता त्रस्त हैं. शहर के वार्ड नंबर 14 के जुबैर अंसारी व मुन्ना राम कहते हैं कि गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों से बजट बिगड़ जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतों से अधिक गैस वेंडर ले रहे हैं. इस पर गैस एजेंसी को लगाम लगानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version