बंदरों के आतंक से परेशान बाजार के लोग

बंदरों के आतंक से परेशान बाजार के लोगकर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में बंदरों के आतंक से बाजार के लोग परेशान हैं. गौरतलब है कि इस बाजार में करीब चार दर्जन बंदरों ने दो वर्षों से डेरा जमाये रखा है. ये बंदर लोगों के घरों की छत पर चढ़ कर एक से दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:00 PM

बंदरों के आतंक से परेशान बाजार के लोगकर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में बंदरों के आतंक से बाजार के लोग परेशान हैं. गौरतलब है कि इस बाजार में करीब चार दर्जन बंदरों ने दो वर्षों से डेरा जमाये रखा है. ये बंदर लोगों के घरों की छत पर चढ़ कर एक से दूसरे मकानों पर चहलकदमी करते हैं. जिन घरों का दरवाजा खिड़की खुला देख लेते हैं, घर के अंदर घुस कर सामान लेकर भागते हैं. इस दौरान कई लोग इन बदरों के हमलों का शिकार भी हो चुके हैं. बाजार में बंदरों का उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि ये बिजली के पोल पर चढ़ कर तारों को हिलाते रहते हैं. इससे कभी भी तार टूटने का डर बना रहता है. खजुरा बाजार निवासी संतोष जायसवाल व गौतम कुमार ने प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट किया है..फोटो………………..5.मकान के छतों पर चहलकदमी करते बंदर

Next Article

Exit mobile version