प्रगणकों का प्रशक्षिण शुरू

प्रगणकों का प्रशिक्षण शुरूकुदरा(कैमूर). प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय जनगणना के डाटाबेस को अपडेट करने के लिए कुल 82 प्रगणकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय प्रखंड के सभागार भवन में बुधवार से प्रारंभ किया गया. इसमें प्रगणकों को यह समझाया गया कि घर-घर जाकर 2011 के डाटावेस को अपडेट करें. साथ ही आधार नंबर व मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:00 PM

प्रगणकों का प्रशिक्षण शुरूकुदरा(कैमूर). प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय जनगणना के डाटाबेस को अपडेट करने के लिए कुल 82 प्रगणकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय प्रखंड के सभागार भवन में बुधवार से प्रारंभ किया गया. इसमें प्रगणकों को यह समझाया गया कि घर-घर जाकर 2011 के डाटावेस को अपडेट करें. साथ ही आधार नंबर व मोबाइल नंबर की उपलब्धता भी अनिवार्य समझें. प्रशिक्षक अशोक कुमार व दशरथ राम ने प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया. ……………..फोटो…………..4.प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रगड़क ……………………………….. अनुदेशकों ने कोर्ट के फैसले को सराहा रामगढ़(कैमूर). अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशकों की बैठक बुधवार को गोड़सरा सूर्य मंदिर पर हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बेचन राम व संचालन सुधाकर तिवारी ने किया. बैठक के दौरान सभी उपस्थित अनुदेशकों ने अपनी समस्याओं पर विचार विमर्श किया. इस दौरान अनुदेशकों ने अपने विचार प्रकट करते हुए हाइकोर्ट द्वारा गत 11.8.2015 को लिये गये फैसले कसे स्वागत योग्य बताया. फैसले के अनुसार सभी अनुदेशकों को छह माह के अंदर नियुक्ति की प्रक्रिया का भी जिक्र किया गया. अनुदेशकों ने सरकार व विभाग से अनुरोध किया कि हाइकोर्ट के फैसले पर नियुक्ति हो………………..फोटो…………..7.विचार विमर्श करते अनुदेशक संघ के लोग ……………………………………..

Next Article

Exit mobile version