किसानों को सताने लगी ओला पड़ने की चिंता
किसानों को सताने लगी ओला पड़ने की चिंता खेतो में खड़ी है करीब 70 प्रतिशत धान की फसल मोहनिया (सदर). मौसम में निरंतर हो रहे चढ़ाव-उतराव से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार की रात से ही आसमान में बादल छाये रहने व तेज पछुआ हवा चलने से किसान चितिंत हैं. बुधवार के दिन […]
किसानों को सताने लगी ओला पड़ने की चिंता खेतो में खड़ी है करीब 70 प्रतिशत धान की फसल मोहनिया (सदर). मौसम में निरंतर हो रहे चढ़ाव-उतराव से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार की रात से ही आसमान में बादल छाये रहने व तेज पछुआ हवा चलने से किसान चितिंत हैं. बुधवार के दिन हल्की बूंदाबांदी भी हुई. खेतो में अभी करीब 70 प्रतिशत धान की फसल खड़ी है, जो बारिश होने से गिर जायेगी. वहीं कुछ कटे धान के बोझ खलिहानो में भी रखे गये है. बारिश से अधिक चिंता किसानो को ओला पड़ने की है. दुर्भाग्यवश ओले पड़ गये, तो धान की फसल के साथ अरहर को भी काफी क्षति पहुचेगी. प्रकृति किसानों पर मेहरबान थी और समय समय पर हुई बारिश से इस बार किसानों की धान की फसल काफी अच्छी हुई है. लेकिन, अंतिम दौर में प्रकृति ने अपनी निगाहे तिरछी कर ली है. इससे किसान चिंतित हो उठे हैं.