चहल्लुम के चालीसवां पर हुआ गदका का आयोजन नुआंव(कैमूर). नुआंव बाजार के पूर्वी छोर के मेला मैदान में मोहर्रम के चहल्लुम पर्व के चालीसवां पर शहीद ए आजम एकता कमेटी के तत्वावधान में गदका का आयोजन किया गया. इसमें तीन गांव पतेलवां, भभुआ व दुर्गावती की टीमें शामिल हुईं. आयोजन के पूर्व गांव स्थित बुनियादी अखाड़ा पर गाजा बाजा के साथ जुलूस निकाला गया. इसमें दूर-दूर से आये मेहमानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन उदय शंकर जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में तीनों गांवों से आये कलाकारों ने तलवार व लाठी से प्रदर्शन किया व दर्शक की तालियां बटोरीं. निर्णायक के तौर पर उस्ताद मंसूर आलम थे. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था का जिम्मा कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद को दिया गया था. इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह ने कहा कि इस गांव में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने आपसी भाई चारे को बिगाड़ने की कोशिश की . लेकिन, आज इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगसें ने इस बात को साबित कर दिया कि इस गांव के लोग आज भी एक दूसरे के लिए जीते हैं. इस खेल में पतेलवां को प्रथम, दुर्गावती को द्वितीय व भभुआ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. ………………..फोटो……………..10.मेला मैदान में करतब दिखाता युवक
BREAKING NEWS
चहल्लुम के चालीसवां पर हुआ गदका का आयोजन
चहल्लुम के चालीसवां पर हुआ गदका का आयोजन नुआंव(कैमूर). नुआंव बाजार के पूर्वी छोर के मेला मैदान में मोहर्रम के चहल्लुम पर्व के चालीसवां पर शहीद ए आजम एकता कमेटी के तत्वावधान में गदका का आयोजन किया गया. इसमें तीन गांव पतेलवां, भभुआ व दुर्गावती की टीमें शामिल हुईं. आयोजन के पूर्व गांव स्थित बुनियादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement