भभुआ (ग्रामीण) : शनिवार को डीएम अरविंद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में 16 से 21 नवंबर तक चलने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन किया. इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य समिति ने कैमूर जिले के 0 से पांच साल तक के लगभग दो लाख 99 हजार 105 बच्चों को दो लाख 55 हजार 388 घरों में जाकर पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य है.
इसके लिए 576 हाउस टू हाउस टीम, 104 ट्रांजिट टीम,15 मोबाइल टीम, 209 सुपरवाइजर और 54 डिपो का गठन किया गया है. अभियान के लिए 54 स्थानों पर दवाओं को रखने के लिए डिपो बनाया गया है. इसके लिए 209 सुपरवाइजरों को नियुक्त किया गया है. उद्घाटन के समय सिविल सजर्न डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रबंधक गिरीश कुमार झा आदि मौजूद थे.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को भगवानपुर के महादलित बस्ती में चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी व बीडीओ रामजी पासवान ने अभियान की शुरुआत की. रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, डीएम ने रामपुर प्रखंड के बिछियां गांव में पोलियोरोधी खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की.