कुकराढ़ से किशोरी गायब, अपहरण का मामला दर्ज
कुकराढ़ से किशोरी गायब, अपहरण का मामला दर्ज किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक युवक व उसके माता पिता पर दर्ज कराया मामलाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ थाना क्षेत्र के कुकराढ़ गांव से एक 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत किशोरी के पिता ने इस मामले में सोनहन थाने […]
कुकराढ़ से किशोरी गायब, अपहरण का मामला दर्ज किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक युवक व उसके माता पिता पर दर्ज कराया मामलाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ थाना क्षेत्र के कुकराढ़ गांव से एक 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत किशोरी के पिता ने इस मामले में सोनहन थाने में गांव के ही एक युवक व उसके माता-पिता पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये आवेदन में किशोरी के पिता ने उल्लेख किया है कि वह अपने गांव से पूरब भभुआ-कुदरा रोड स्थित अपने खलिहान में गये हुए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और छोटी बेटी भी थी. दूसरी बेटी (जिसका अपहरण हुआ है) घर पर छोटे भाई के साथ थी. जब शाम को घर लौटे,तो वह घर में नहीं थी. घर में रहे बेटे से पूछने पर पता चला कि वह शौच के लिए बाहर गयी हुई है. जब काफी देर हो गयी और किशोरी नहीं आयी, तो परिजनों ने पास-पड़ोस सहित गांव में ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. किशोरी के गायब होने के मामले में उसके परिजनों ने गांव के ही एक युवक बबलू साह, उसके पिता अमीर चंद्र साह व उसकी मां प्यारी देवी पर लड़की को गायब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गायब युवती के संबंध में तहकीकात शुरू कर दी है.