दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला भभुआ(सदर). दहेज के खातिर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने महिला थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला थानाध्यक्ष अनामिका यादव नेमहिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. पीड़ित महिला चोरवां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:42 PM

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला भभुआ(सदर). दहेज के खातिर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने महिला थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला थानाध्यक्ष अनामिका यादव नेमहिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. पीड़ित महिला चोरवां नुआंव की कुंती देवी है. उसने महिला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के रहनेवाले प्रधान राम से शादी हुई थी. इस दौरान उसकी दो बेटियां भी पैदा हुईं. लेकिन, शादी के कुछ वर्ष बाद ही उसके पति का अनैतिक संबंध उसकी भाभी से हो गया और इस दौरान उसकी सास कलावती देवी और जेठ सोहन राम व उसके पति ने प्रताड़ित करते हुए दहेज में 50 हजार नकद और मोटरसाइकिल दिलाने की मांग करने लगे. जब उसने अपने मायकेवालों की गरीबी बताते हुए इसे देने मे असमर्थता जाहिर की तो उसे ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल बाहर दिया. ससुराल से निकाले जाने के बाद विवाहिता अपने मायके में रह रही है. सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्यकर्मी घायलभभुआ (सदर). भगवानपुर स्थित मवेशी अस्पताल का एक कंपाउंडर गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इसके बाद में इलाज के लिए गंभीर हालत मे सदर अस्पताल से बनारस रेफर कर दिया गया. भगवानपुर स्थित मवेशी अस्पताल में कार्यरत निजामुद्दीन अंसारी बाइक से एक मवेशी के इलाज के लिए परमालपुर गये हुए थे. इलाज कर लौटने के क्रम में उनकी बाइक भभुआ-भगवानपुर रोड स्थित खीरी गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. इससे बाइक पर पीछे बैठे कंपाउंटर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. ………….फोटो……………16. घायल स्वास्थ्यकर्मी

Next Article

Exit mobile version