थानाध्यक्ष हमला व चोरी के आरोपितों ने किया सरेंडर

थानाध्यक्ष हमला व चोरी के आरोपितों ने किया सरेंडरचोरी व थानाध्यक्ष हमले का आरोपित रामगहन यादव व छौंगुर यादव ने सरेंडरप्रतिनिधि, चांद चांद के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पर हमला व पुलिस गिरफ्त से फरार होनेवाला चोरी का आरोपित बखाेरी यादव सहित तीन लोगों ने गुरुवार को भभुआ के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:30 PM

थानाध्यक्ष हमला व चोरी के आरोपितों ने किया सरेंडरचोरी व थानाध्यक्ष हमले का आरोपित रामगहन यादव व छौंगुर यादव ने सरेंडरप्रतिनिधि, चांद चांद के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पर हमला व पुलिस गिरफ्त से फरार होनेवाला चोरी का आरोपित बखाेरी यादव सहित तीन लोगों ने गुरुवार को भभुआ के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करनेवालों में चोरी का आरोपित रामगहन यादव व हमले का आरोपित छौंगुर यादव भी शामिल है. गौरतलब है कि पांच दिन पहले एक चोरी के मामले में छापेमारी करने गये चांद थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पर धेरूआ गांव के लोगों ने हमला कर दिया था एवं गिरफ्त चोरी का अारोपित बखोरी यादव फरार हो गया था. इस हमले में थानाध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. वह फिलहाल बीएचयू के ट्रामा सेंटर के अाइसीयू में भरती हैं. उसी चाेरी के मामले में रामगहन यादव भी आरोपित था. इसे गिरफ्तार करने व चोरी के सामानाें की बरामदगी के लिए चांद थानाध्यक्ष गये थे, जहां ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. हमला मामले में 45 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. जिसमें अबतक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. मुख्य आरोपित बखोरी यादव सहित तीन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version