भतीजे की पिटाई से घायल चाचा की मौत
भभुआ (सदर) : मछली मारने के विवाद को लेकर पिछले एक दिसंबर को अपने ही भतीजों की पिटाई का शिकार हुए चैनपुर थाना क्षेत्र के ईदगहियां, नौघड़ा निवासी 60 वर्षीय ललीता मल्लहा ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाचा पर हमले के एक आरोपित भतीजे को […]
भभुआ (सदर) : मछली मारने के विवाद को लेकर पिछले एक दिसंबर को अपने ही भतीजों की पिटाई का शिकार हुए चैनपुर थाना क्षेत्र के ईदगहियां, नौघड़ा निवासी 60 वर्षीय ललीता मल्लहा ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाचा पर हमले के एक आरोपित भतीजे को पकड़ लिया है. वहीं मृत वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में अन्य दो आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं.
घटना एक दिसंबर की बतायी जाती है. चैनपुर थाना क्षेत्र के इइगहियां, नौघड़ा के रहनेवाले श्याम नारायण मल्लाह, सहतू मल्लाह व वंश नारायण मल्लाह ने जगदहवां डैम से दोस्तों के साथ मछली मार कर लौटे रहे चचेरे भाई पाचू मल्लाह के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सभी युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.
इस दौरान युवक को बचाने गये उसके 60 वर्षीय वृद्ध पिता ललिता मल्लाह और सिपाही मल्लाह की पत्नी मालती देवी को भी इन्होंन मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान वृद्ध के सिर और सीने में काफी चोटें आयी थीं. गंभीर रूप से घायल वृद्ध ने इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया. चैनपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट के एक आरोपित श्याम नारायण मल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य दो को भी जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.