22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्लाजा की सभी लेनों में लगेंगे धर्मकांटा

टोल प्लाजा की सभी लेनों में लगेंगे धर्मकांटा पहल. ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए केंद्र सरकार का निर्देश डिड़िखिली, सासाराम व वाराणसी के टोल प्लाजा पर धर्मकांटा लगाने का कार्य शुरू प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच दो) से होकर जानेवाले ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए दुर्गावती के डिड़िखिली […]

टोल प्लाजा की सभी लेनों में लगेंगे धर्मकांटा पहल. ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए केंद्र सरकार का निर्देश डिड़िखिली, सासाराम व वाराणसी के टोल प्लाजा पर धर्मकांटा लगाने का कार्य शुरू प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच दो) से होकर जानेवाले ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए दुर्गावती के डिड़िखिली स्थित टोल प्लाजा की सभी लेनों में सड़क के नीचे गड्ढ़ा खोद कर धर्मकांटा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द यह बन कर तैयार हो जायेगा. अब टोल प्लाजा से होकर जानेवाले सभी वाहन धर्मकांटा पर वजन कराने के बाद ही आगे बढ़ेंगे. इस दौरान यह पता चल जायेगा कि जीटी रोड से कितने ओवरलोडेड वाहन चलते हैं और सड़कों को किस कदर क्षति पहुंचा रही है. दूसरी तरफ इस व्यवस्था से प्रशासन को भी काफी हद तक मदद मिल सकती है. अभी तक टोल प्लाजा पर लगे कैमरे से ही वाहनों की चोरी कर या किसी घटना को अंजाम देकर भागनेवाले लोगों को पुलिस पकड़ती थी. अब जो ओवरलोडड वाहन एनएच दो पर दौड़ेगे वे सभी वाहन कंप्यूटर में चिह्नित होते जायेंगे. यदि जरूरत होगी तो प्रशासन को कार्रवाई करने में सफलता मिलेगी. साथ ही ओवरलोड वाहनों को अंडर लोड वाहनों से 10 गुना ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. यानी जब ज्यादा पैसा लगेगा, तो काफी हद तक ओवरलोडेड वाहनों में कमी आयेगी. ओवरलोड वाहनों से अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. ओरलोडेड वाहनों को देना होगा 10 गुना ज्यादा टोल सोमा आइसोलेक्स कंपनी के असिस्टेंट जेनरल मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि एनएच के सभी टोल प्लाजा पर बनी सड़क लेनों में धर्मकांटा लगाने का निर्देश मिला है. केंद्र सरकार के निर्देश पर ही डिड़िखिली, सासाराम व वाराणसी टोल प्लाजा की लेनों में धर्मकांटा लगाने का काम चल रहा है. ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़क टूट रही है दुर्घटनाएं भी होती हैं. टोल प्लाजा पर जो भी टोल लिया जाता है, उसके अनुसार सड़क की मरम्मत में काफी नुकसान होता है. अब ओवरलोडेड वाहनों को 10 गुना ज्यादा टोल देना पड़ेगा. इसमें प्रशासन से भी सहयोग लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें