रासायनिक उर्वरकों से मट्टिी को हानि
रासायनिक उर्वरकों से मिट्टी को हानि विश्व मृदा दिवस पर मोहनिया में हुआ कार्यक्रम27 किसानों को दिया गया मृदा हेल्थ कार्डप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अरुण सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रवण कुमार सिंह, बीएओ गणेश सिंह एवं प्रखंड […]
रासायनिक उर्वरकों से मिट्टी को हानि विश्व मृदा दिवस पर मोहनिया में हुआ कार्यक्रम27 किसानों को दिया गया मृदा हेल्थ कार्डप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अरुण सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रवण कुमार सिंह, बीएओ गणेश सिंह एवं प्रखंड प्रमुख धनमानी देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसानों मिट्टी से जुड़ी जानकारी को देते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि किसान अधिक पैदावार की लालच में अधिक रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं, जिसका काफी बुरा प्रभाव भी पड़ता है. कहां की मिट्टी में कितनी मात्रा में उर्वरक है और कितना खाद देना है. इसकी सही जानकारी तो किसानों को अपने खेत की मिट्टी की जांच कराने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसान थोड़ी सी सहभागिता करें, तो यूरिया,डीएबी जैसे उर्वरकों के लिए मारामारी ही नहीं करनी पड़ेगी. जैविक खाद से खेत की उर्वरा शक्ति बनी रहती है. यदि आप इस बार दो बोरी यूरिया डालते हैं, तो अगले वर्ष इतनी यूरिया डाल कर उतनी ही उपज नहीं पैदा कर सकते हैं. इस दौरान 27 किसानों द्वारा दिये गये मिट्टी के नमूने की जांच कर उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कृषि सलाहकार उपस्थित थे. ..फोटो…. 23.दीप प्रज्वलित करते पदाधिकारी24.जांच कार्ड देते पदाधिकारी