रबी फसल के लिए नहीं होगी खाद की कमी
रबी फसल के लिए नहीं होगी खाद की कमी निर्धारित दर पर मुहैया करायी जायेगी खाद 72 हजार हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) रबी फसल की खेती में जुटे किसानों को हर संभव मदद देने के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग पूरी मुस्तैद से लगा है. जानकारी के अनुसार, कृषि […]
रबी फसल के लिए नहीं होगी खाद की कमी निर्धारित दर पर मुहैया करायी जायेगी खाद 72 हजार हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) रबी फसल की खेती में जुटे किसानों को हर संभव मदद देने के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग पूरी मुस्तैद से लगा है. जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग द्वारा कैमूर में आवश्यकतानुसार खाद के आवंटन को लेकर विभाग के वरीय अफसरों के माध्यम से कृषि निदेशकों को पत्र लिखा गया है, ताकि किसानों को ससमय खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. पिछले वर्षों में पिक टाइम में खाद की किल्लत से हमेशा किसान जूझते रहे हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा खाद का स्टॉक भी जमा किया जा रहा है.सिंचाई विभाग को भी निर्देश दिया गया है कि रबी फसल के दौरान सिंचाई की समस्या उत्पन्न न हो. सिंचाई विभाग द्वारा भी रबी फसल के लिए टेल तक पानी पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. किसान पंकज सिंह व पीयूष सिंह ने बताया कि रबी फसल के लिए नहरों में समय से पानी व खाद मिलेगा, तो पैदावार अच्छी होगी और धान की खेती में हुए घाटे की भरपाई हो सकेगी. किसानों का यह भी कहना है कि खरीफ के पीक सीजन में नहरों से पानी नहीं मिलने के कारण धान की रोपनी व उसके बाद फसल की सिंचाई के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसके कारण उपज काफी प्रभावित हुई. – रबी फसल के लिए खाद की आवश्यकता (मिटरिक टन में )खाद®दिसंबर®जनवरी®फरवरी®मार्च1.डीएपी®855®871®406®4062.यूरिया®4320®6026®3415®27993. एनपीके®440®779®464®4644.एमओपी®141®176®100®1005.एसएसपी®627®553®371®371