कुहासे ने लेट चली ट्रेनें
कुहासे ने लेट चली ट्रेनें पुसौली (कैमूर). सोमवार की सुबह एकाएक मौसम में बदलाव से पड़े कुहासे के कारण गया-मुगलसराय रेलखंड से गुजरनेवाली मेल एक्सप्रेस व मालगाड़ी सहित एनएच-दो से गुजरनेवाले वाहन की रफ्तार धीमी हो गयी है. इसके कारण सड़कों पर दिन में बत्ती जला कर वाहन चालक चलने को मजबूर रहे. वहीं, पुसौली […]
कुहासे ने लेट चली ट्रेनें पुसौली (कैमूर). सोमवार की सुबह एकाएक मौसम में बदलाव से पड़े कुहासे के कारण गया-मुगलसराय रेलखंड से गुजरनेवाली मेल एक्सप्रेस व मालगाड़ी सहित एनएच-दो से गुजरनेवाले वाहन की रफ्तार धीमी हो गयी है. इसके कारण सड़कों पर दिन में बत्ती जला कर वाहन चालक चलने को मजबूर रहे. वहीं, पुसौली स्टेशन पर पहुंचनेवाली ट्रेनें तीन घंटे विलंब से पहुंची. इससे यात्रियों की परेशानी हुई. फोटो:-(1) बत्ती जला कर जीटी रोड से गुजर रही वाहन