प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से जलवायु में हो रहा परिवर्तन

प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से जलवायु में हो रहा परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग पर हुआ सेमिनार बीबीए डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया भाग ग्लोबल के चलते इयर क्वालिटी इंडेक्स पर मंडराने लगा खतरा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बेहद हो रहे खतरनाक प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) स्थानीय जीबी कॉलेज में सोमवार को बीबीए डिपार्टमेंट में सेमिनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:56 PM

प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से जलवायु में हो रहा परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग पर हुआ सेमिनार बीबीए डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया भाग ग्लोबल के चलते इयर क्वालिटी इंडेक्स पर मंडराने लगा खतरा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बेहद हो रहे खतरनाक प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) स्थानीय जीबी कॉलेज में सोमवार को बीबीए डिपार्टमेंट में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग पर परिचर्चा था. कार्यक्रम में बीबीए डिपार्टमेंट से जुड़े छात्र-छात्राएं गेस्ट फैकेल्टी शिक्षक सहित कॉलेज के सीनियर प्रोफेसरों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गेस्ट फैकेल्टी रामाकांत तिवारी ने की व संचालन अभिमन्यु कुमार ने किया. वहीं, सेमिनार का उद्घाटन गेस्ट फैकेल्टी कमलेश शर्मा ने किया. सेमिनार के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने वार्मिंग ग्लोबल के दुष्प्रभावों एवं इससे निजात पाने हेतु अपनी विचार विस्तार पूर्वक रखा. सेमिनार में परीक्षा नियंत्रक डॉ रामचंद्र सिंह ने कहा कि वाहनों से निकलने वाले धुआं बेहद खतरनाक साबित होता है. ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए इनसान के अंदर जागरूकता भी काफी हद तक मायने रखती है. आज लोग खेतों की फसल कटाई के बाद बचे डंठल को जला देते हैं. इसका बुरा असर मानव जीवन पर पड़ रहा है. वहीं, डॉ विनोद सिंह ने कहा आज हम सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है. इससे निजात पाने के लिए दुनिया के 195 देश एक साथ मिल कर दुष्प्रभाव से बचने के लिए चिंतन मंथन कर रहे हैं. वहीं डॉ. रामाकांत तिवारी ने कहा कार्बन मोनो आक्साइड का मात्रा दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है. अगर यह पृथ्वी रहेगी तभी हम सब जीवित रह सकते हैं. आज लोग प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. जिसका खामियाजा जलवायु परिवर्तन के माध्यम से भुगत रहे हैं. कमलेश शर्मा एवं तेजु जायसवाल ने कहा कि प्रदूषण मुक्त देश बनाने के लिये अपने आप में जागरूकता पैदा कर संकल्प लेना होगा. पॉलीथिन से निकलने वाली हानिकारक धुएं हमारे पर्यावरण को दूषित करने का काम करता है. अभी हाल के दिनों में चेन्नई में आयी त्रासदी ग्लोबल वार्मिंग का ही देन है. इंडस्ट्रियल एवं कल-कारखाने से निकलने वाले धुएं इयर क्वालिटी इंडेक्स पर गहरा इफेक्ट पड़ने लगा है. इसका एक मात्र उपाय है पेड़ पौधे लगाना.मौके पर प्रो धन्नजय कुमार सिंह, बीबीए के छात्र-छात्राओं में शमसेर कुमार, अनुज कुमार सिंह, निक्की सिंह, अंकित कुमार आदि शामिल थे.फोटो:-(3) सेमिनार में शामिल शिक्षक व छात्र

Next Article

Exit mobile version