जिले में 122 स्कूलों नहीं है किचन शेड
जिले में 122 स्कूलों नहीं है किचन शेड 12 स्कूलों में किया जा रहा निर्माण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार द्वारा स्कूलों में चलायी जा रही अति महत्वाकांक्षी एमडीएम योजना के अंतर्गत जिले के 122 स्कूलों में भोजन बनाने के लिए किचन शेड नहीं है. जिले के कुल 1203 स्कूलों में यह योजना संचालित है. इसमें […]
जिले में 122 स्कूलों नहीं है किचन शेड 12 स्कूलों में किया जा रहा निर्माण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार द्वारा स्कूलों में चलायी जा रही अति महत्वाकांक्षी एमडीएम योजना के अंतर्गत जिले के 122 स्कूलों में भोजन बनाने के लिए किचन शेड नहीं है. जिले के कुल 1203 स्कूलों में यह योजना संचालित है. इसमें 1081 स्कूलों में किचन शेड स्वीकृत है, जिसमें 1069 स्कूलों में किचन शेड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, 12 विद्यालयों में किचन शेड का निर्माण कार्य अभी चल रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 26 स्कूलों में जमीन तो उपलब्ध है. मगर, राशि का आवंटन नहीं होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. वहीं, 96 स्कूलों में भूमि उपलबध नहीं रहने के कारण किचन शेड का मामला अधर में लटका हुआ है. ऐसे में विभाग की लापरवाही कहें या शिक्षकों की उदासीनता. कई स्कूलों में आज भी खुले में बच्चों का भोजन तैयार हो रहा है. जबकि, वैकल्पिक तौर पर टीन का शेड लगा कर भी काम चलाया जा सकता है. वहीं, विभाग का दावा है कि जिन विद्यालयों में किचन शेड नहीं है उसे किसी अन्य विद्यालय के साथ टैग कर दिया गया है, जिससे एमडीएम योजना सुचारु रूप से चलता रहे. इन दिनों शिक्षा विभाग के वरीय अफसरों द्वारा लगातार जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जांच के क्रम में एमडीएम योजना में कई खामियां भी उजागर हो रही है. वहीं, कई स्कूल के बच्चे भी इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से कर चुके है. कई स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम एवं हाजिरी ज्यादा तो भोजन बनाने में मानकों की अनदेखी का मामला अक्सर आता रहता है, जबकि कई ऐसे स्कूल हैं जहां आज तक एमडीएम की जांच पड़ताल की जाती है. ऐसे में नामांकित बच्चों को दिये जानेवाले इस योजना पर सवार उठते रहे हैं. सरकार मिशन गुणवत्ता एवं राइट टू एजुकेशन को लेकर काफी प्रयास कर रही है लेकिन, यहां कागजों पर ही एमडीएम का अनुश्रवण किया जाता है.