चार दिवसीय उद्भव प्रशक्षिण शुरू
चैनपुर (कैमूर) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआर सी भवन में सोमवार से चार दिवसीय गैर आवासीय उद्भव प्रशिक्षण शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से वर्ग तीन चार एवं पांच में अध्यन कर रहे छात्र-छात्राओं मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण देने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पति पर कराया परिवाद दायर भभुआ (कोर्ट) […]
चैनपुर (कैमूर) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआर सी भवन में सोमवार से चार दिवसीय गैर आवासीय उद्भव प्रशिक्षण शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से वर्ग तीन चार एवं पांच में अध्यन कर रहे छात्र-छात्राओं मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण देने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पति पर कराया परिवाद दायर भभुआ (कोर्ट) मोहनिया थाना के रसुलपुर करमहरी गांव की नाशमाती देवी ने अपने शिक्षक पति नगिना राम पर परिवाद पत्र दायर कर बताया की उसकी शादी 35 वर्ष पूर्व हुई है. तीन पुुत्र व तीन पुत्री हैं. लड़की शादी करने योग हैं. उनका आशा कुंवर नामक महिला से प्यार हो गया है. वह अपना परिवार छोड़ कर उसी के साथ रह रहे हैं.