धान की फसल तैयार, पर नहीं हो रही खरीद

धान की फसल तैयार, पर नहीं हो रही खरीद बीसीओ को भी नहीं है जानकारी प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) धान की फसल तैयार हो चुकी है. इसके बावजूद किसानों को धान खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा. ऐसे में बिचौलियों की चांदी कट रही है. जिन किसानों के घर में शादी-विवाह है. वह विवश होकर कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:50 PM

धान की फसल तैयार, पर नहीं हो रही खरीद बीसीओ को भी नहीं है जानकारी प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) धान की फसल तैयार हो चुकी है. इसके बावजूद किसानों को धान खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा. ऐसे में बिचौलियों की चांदी कट रही है. जिन किसानों के घर में शादी-विवाह है. वह विवश होकर कम कीमत पर धान बेच रहे हैं. विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स द्वारा अभी तक यह भी जानकारी नहीं दी गयी है कि खरीद का लक्ष्य क्या है. कहां और कैसे धान की खरीद करनी है. इसकी जानकारी अभी तक बीसीओ ललन प्रसाद को भी नहीं है. सूत्रों की माने तो प्रखंड की 20 पैक्सों सहित मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल में किसान अपना धान बेच सकेंगे. इस बार सभी पैक्स अपने क्षेत्रों के धान की खरीदारी करेंगे. एसएफसी द्वारा चयनित मिलों पर खरीदे गये धानों की कुटाई के बाद चावल तैयार कर एफसीआइ को दिया जायेगा. हालांकि प्र्रक्रिया जो भी हो लेकिन किसानों को धान बेचने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि धान बेचने के बाद भी व्यापारियों द्वारा तुरंत पूरा नकद भुगतान किसानों को नहीं किया जा रहा है. बीसीओ ललन प्रसाद ने बताया कि टास्क फोर्स द्वारा क्रय केंद्र से संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. फोटो:-(4) स्टेशन रोड स्थित बंद पड़ा व्यापार मंडल

Next Article

Exit mobile version