11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपू पलटने से सात घायल

टेंपू पलटने से सात घायल रामपुर (कैमूर). बेलांव थाना क्षेत्र से निकली एक बरात का एक टेंपों बसुहारी गांव के पास पलटने से बेलांव के दिन दयाल साह, सोनू कुमार, उपेंद्र साह सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है. वहीं बरात के उत्तरप्रदेश पहुंचते ही एक […]

टेंपू पलटने से सात घायल रामपुर (कैमूर). बेलांव थाना क्षेत्र से निकली एक बरात का एक टेंपों बसुहारी गांव के पास पलटने से बेलांव के दिन दयाल साह, सोनू कुमार, उपेंद्र साह सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है. वहीं बरात के उत्तरप्रदेश पहुंचते ही एक बराती केशौच के लिए सड़क पर करने के दौरान बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गयी. प्रगणकों को दिया गया प्रशिक्षणचैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने में लगे प्रगणकों को कार्य करने में हो रही परेशानी को देखते हुए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में पुन: प्रशिक्षण दिया गया. ताकि इन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इससे पहले 30 नवंबर को भी इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र परासर ने बताया कि यह फॉर्म हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना है.शादी की नीयत से भगायी लड़की चैनपुर से बरामदचैनपुर(कैमूर). खड़ौरा गांव से शादी के नीयत से भगायी गयी लड़की मंगलवार को चैनपुर से बरामद हुई. खड़ौरा के विकास कुमार ने गांव की ही एक युवती को शादी की नीयत से तीन माह पूर्व 10 अक्तूबर को भगा लिया गया. इस केस के आइओ बृजमोहन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान युवती को चैनपुर से बरामद किया गया. युवक अभी भी फरार बताया जाता है. युवती को मेडिकल जांच के लिए भभुआ भेज दिया गया. इस आशय की प्राथमिकी युवती के पिता द्वारा स्थानीय थाना में पूर्व में ही दर्ज करायी गयी है. पुसौली व गोड़सरा का फुटबॉल मैच रहा ड्राकुदरा(कैमूर). कुदरा स्थित निशान सिंह स्टेडियम में चल रहे सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को महाशक्ति क्लब पुसौली व आदर्श क्लब गोड़सरा के बीच मैच खेला गया. मैच के पांचवें मिनट मे गोड़सरा के उदय प्रताप ने गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त दिलायी. ठीक सातवें मिनट में पुसौली की टीम की ओर से एक खिलाड़ी ने गोल दाग कर मैच को बराबर कर लिया वहीं मैच के हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों द्वारा एक एक गोल किया गया. इससे दोनों टीमों का मुकाबला ड्रा रहा. मैच के रेफरी के रुप में राम प्रसाद सिंह मुख्य रेफरी गुदरी शर्मा, सहायक रेफर अब्दुल अयूब व मोहम्मद असलम थे. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सचिव शंकर यादव, शिव जी सिंह सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे……………फोटो…………..11. आपस में जूझते खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें