आयुष के मरिजो को दवा उपलब्ध नह-असंपा
आयुष के मरिजो को दवा उपलब्ध नह-असंपा चांद (कैमूर) प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चांद में आयुष के दो चिकित्सक है परन्तु दवा एवं अन्य आयुष के लिये सुुविधा उपलब्ध नही है जिसके चलते आयुष के डाक्टर अंग्रेजी दवा लिखने को बाध्य है जिस कारण से मरीजो आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ नही मिल पाता है मरीज […]
आयुष के मरिजो को दवा उपलब्ध नह-असंपा चांद (कैमूर) प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चांद में आयुष के दो चिकित्सक है परन्तु दवा एवं अन्य आयुष के लिये सुुविधा उपलब्ध नही है जिसके चलते आयुष के डाक्टर अंग्रेजी दवा लिखने को बाध्य है जिस कारण से मरीजो आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ नही मिल पाता है मरीज मंजू देबि ने बताया की पैर में र्दद के लिये आयुष चिकित्सक से इलाज कराने प्राथमीक स्वास्थ केन्द्र चांद गयी परंतु आयुष की दवा नही रहने से उसका लाभ नही मिल पाया इस सबंध मे पुछे जाने पर प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक मो. इमरान ने बताया की जिला स्वास्थ समिती से आयुष की दवा की मांग की गयी है प्राप्त होते ही मरीजो को सुविधाएं दी जायेगी.