बड़ौरा गांव में हुआ निरक्षरों का सर्वे
बड़ौरा गांव में हुआ निरक्षरों का सर्वे रामगढ़(कैमूर).बीआरसी भवन में तालिमी मरकज, प्रेरक व टोला सेवकों की बैठक बुधवार को हुई. यह बैठक साक्षरता समन्वयक सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान स्वयंसेवकों ने दो दिन पूर्व हुए सांसद आदर्श गांव बड़ौरा के सभी निरीक्षरों का सर्वे कर सूची एकत्रित कर खाका तैयार किया. […]
बड़ौरा गांव में हुआ निरक्षरों का सर्वे रामगढ़(कैमूर).बीआरसी भवन में तालिमी मरकज, प्रेरक व टोला सेवकों की बैठक बुधवार को हुई. यह बैठक साक्षरता समन्वयक सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान स्वयंसेवकों ने दो दिन पूर्व हुए सांसद आदर्श गांव बड़ौरा के सभी निरीक्षरों का सर्वे कर सूची एकत्रित कर खाका तैयार किया. इसमें बड़ौरा के 12 वार्डों में करीब 1284 घरों का सर्वे किया गया. वहीं वार्डस्तरीय समेकन कार्य को लेकर स्वयंसेवकों को विशेष टास्क दी गयी. …………फोटो…………….6. बैठक कर निरीक्षरों का जायजा लेते स्वंय सेवक व इससे जुड़े अधिकारीगण