क्रिसमस डे मनाने की तैयारी जोरो पर

क्रिसमस डे मनाने की तैयारी जोरो पर रामगढ़ (कैमूर). पावर हाउस स्थित चर्च में ब्रिज ऑफ होप संस्था की ओर से 12 दिसंबर को क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन होगा. र संस्था के कर्मियों द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक सिंह होंगे. अधौरा बस स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:30 PM

क्रिसमस डे मनाने की तैयारी जोरो पर रामगढ़ (कैमूर). पावर हाउस स्थित चर्च में ब्रिज ऑफ होप संस्था की ओर से 12 दिसंबर को क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन होगा. र संस्था के कर्मियों द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक सिंह होंगे. अधौरा बस स्टैंड पर असामाजीक तत्वो ने पान की गुमटी मे लगायी आगअधौरा में पान की गुमटी में लगायी आगअधौरा(कैमूर). अधौरा बस स्टैंड में स्थित मुन्ना यादव की पान की गुमटी में असामाजिकतत्वों ने बुधवार की रात आग लगा दी. इसमे गुमटी सहित सभी समान जलकर राख हो गये. सुबह दुकानदार को सूचना दी गयी. दुकानदार ने थाना में मामला दर्ज कराया है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदार से ग्रामीण परेशान अधौरा (कैमूर). अधौरा प्रखंड की जमुनीनार पंचायत के ग्रामीण जनवितरण दुकानदार हीरा साह के रवैये से परेशान हैं. लोगों का आरोप हैं कि दुकानदार एक वर्ष मे मात्र चार माह ही राशन देते हैं. वहीं ग्रामीण राय जी यादव, कोमल प्रजापति दशरथ सिंह खरवार राधाराम ने बताया कि जबलोग राशन लेने जाते हैं, तो यूनिट के आधार पर नहीं देते. इस बाबत जब सप्लाइ इंस्पेक्टर से बात करने पर की कोशिश की गयी, तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला.

Next Article

Exit mobile version