मोहनिया में जाम की रिपोर्ट तैयार करेंगे अधिकारी

मोहनिया में जाम की रिपोर्ट तैयार करेंगे अधिकारी एसडीएम ने बैठक में दिये निर्देशप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश पर एसडीएम डाॅ जितेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. एसडीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा, जमीन के मामले व मोहनिया में जाम की समस्या सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:30 PM

मोहनिया में जाम की रिपोर्ट तैयार करेंगे अधिकारी एसडीएम ने बैठक में दिये निर्देशप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश पर एसडीएम डाॅ जितेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. एसडीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा, जमीन के मामले व मोहनिया में जाम की समस्या सहित कई विषयों पर चर्चा की. इसमें उक्त विषयों से उत्पन्न समस्याओं व उनके निदान पर चर्चा की गयी. एसडीएम ने मोहनिया बीडीओ अरुण सिंह व डीएसपी मनोज राम को जाम लगने के कारणों व निदान पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा. विकास के कार्यों में सभी पदाधिकारी तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस से सभी विभागों के अच्छे संबंध स्थापित होने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को आम लोगों से मित्रवत संबंध रखना चाहिए, ताकि अपराध पर भी नियंत्रण रखा जाये. बच्चों को दी जानेवाली शिक्षा की गुणवत्ता व स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु ढंग से चलाने की भी बात कही. बैठक में मोहनिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी गौरव पांडेय व पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. दादन पंचायत में आज होगा प्रशिक्षणमोहनिया(सदर). प्रखंड की दादर पंचायत के वार्ड संख्या दो में शुक्रवार को बीआरटी द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आम सभा कर गांवों की समस्याओं का रोस्टर तैयार कर उन पर कार्य करना है. इसके लिए जिला की पांच सदस्यीय टीम पटना से प्रशिक्षण प्राप्त कर कैमूर पहुंच सात लोगों को प्रशिक्षण दे रही है. ये सभी सदस्य प्रखंड मुख्यालय में जिला से तिथि का चयन होने के बाद इस योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. दादर में होनेवाले प्रशिक्षण में अनुमंडल के सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, जीविका के सदस्य, एनजीओ सहित कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मी भाग लेंगे इसकी जानकारी मनरेगा पीओ संजय कुमार एवं मनोज कुमार यादव ने दी. पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई नहीं करानेवाले एचएम पर होगी कार्रवाई भभुआ(नगर). गुरुवार को प्लस टू इंटरस्तरीय (टाउन हाई) स्कूल में राजकीयकृत व प्रोजेक्ट माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद ने की. बैठक में मासिक प्रगति की समीक्षा की गयी. डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने स्कूलों में पाठ्य योजना बना कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. साथ ही नियमित रुप से पंजी संधारण भी करे. इसके अलावे वर्ग नौ में नामांकित एससी एसटी छात्राओं का बैंकों में खाता खुलवाने का प्रगति प्रतिवेदन दिया. डीइओ ने कहा कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सबसे अनिवार्य है इसलिए सभी हेडमास्टर पाठ्य योजना बना कर स्कूल में पठन पाठन का कार्य सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version