रामगढ़ में पूर्व सांसद ने की धान खरीद की समीक्षा
रामगढ़ (कैमूर) : राजद कार्यालय में गुरुवार को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के 13 सोसाइटी के सभी पैक्स अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री सिंह ने पैक्स अध्यक्षों के पास धान नमी मापक यंत्र (माउसर मशीन) की […]
रामगढ़ (कैमूर) : राजद कार्यालय में गुरुवार को किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के 13 सोसाइटी के सभी पैक्स अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री सिंह ने पैक्स अध्यक्षों के पास धान नमी मापक यंत्र (माउसर मशीन) की उपलब्धता की जानकारी ली व कई घंटों तक क्षेत्र के किसानों व पैक्सों द्वारा लाये गये धान के नमूने की जांच की.
उन्होंने सरकार के निर्धारित मूल्य पर साधारण एवं ए ग्रेड के धान की खरीदारी की बात कही. सरकार के निर्धारित मूल्य पर साधारण व ए ग्रेड के धान की खरीदारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 17 प्रतिशत नमी वाले धान की खरीद होने पर ही मिलिंग कूटिंग के दौरान 67 प्रतिशत चावल की मात्रा उपलब्ध होती है.
वहीं पैक्सों व किसानों द्वारा लाये गये धान को पथारी एवं हार्वेस्टर के धान की नमी का अंतर मशीन द्वारा विस्तार से बताया. मौके पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह, चुन्नु मुखिया, दया शंकर तिवारी, मनीष राम,भीम सिंह, बबन लाल श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह व पप्पू गुप्ता आदि मौजूद थे.