हंगामे के बाद खुले आठ काउंटर
भभुआ (नगर) : आचरण प्रमाणपत्र लेने को लेकर शुक्रवार की शाम समाहरणालय परिसर में उपद्रव के बाद अगले दिन यानी शनिवार को जिला उपभोक्ता फोरम भवन के पास अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर आठ काउंटर खोले गये. गौरतलब है कि डेहरी में 24 नवंबर को सेना की ओपेन बहाली में जाने को लेकर सैकड़ों की […]
भभुआ (नगर) : आचरण प्रमाणपत्र लेने को लेकर शुक्रवार की शाम समाहरणालय परिसर में उपद्रव के बाद अगले दिन यानी शनिवार को जिला उपभोक्ता फोरम भवन के पास अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर आठ काउंटर खोले गये.
गौरतलब है कि डेहरी में 24 नवंबर को सेना की ओपेन बहाली में जाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार को 11 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन प्रमाणपत्र वितरण में हो रहे विलंब से अभ्यर्थियों ने आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में पथराव एवं आगजनी की थी.
इसको लेकर एसपी रत्नमणि संजीव के निर्देश पर शनिवार को अभ्यर्थियों के लिए आठ काउंटर खोले गये.
उपद्रव के बाद पहल
शुक्रवार की शाम आचरण प्रमाण लेने को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किये गये उपद्रव के बाद समाहरणालय परिसर में दुर्गावती-चांद, चैनपुर,अधौरा, कुदरा, कुछिला, बेलांव-नुआंव, कुदरा, मोहनिया, भभुआ थाना, सोनहन -भगवानपुर,एवं रामगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए कुल 8 काउंटर खोले गये.
इन सभी काउंटरों पर पुलिस कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों को आचरण प्रमाण पत्र वितरित करते देखा गया. सभी काउंटरों का 12 बजे दिन में डीएम अरविंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी रत्नमणि संजीव भी पहुंचे.