शक्षिा पदाधिकारी ने किया वद्यिालयों का निरीक्षण

शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण दुर्गावती (कैमूर). प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुछ स्कूलों में मिलीं कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान प्रावि खरखोली, धनिहारी विद्यालयों की स्थिति ठीक ठाक पायी गयी. वहीं बुनियादी विद्यालय कल्याणपुर, उक्रमवि कबिलासपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण दुर्गावती (कैमूर). प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुछ स्कूलों में मिलीं कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान प्रावि खरखोली, धनिहारी विद्यालयों की स्थिति ठीक ठाक पायी गयी. वहीं बुनियादी विद्यालय कल्याणपुर, उक्रमवि कबिलासपुर, मवि खामीदौरा में मध्याह्न भोजन व शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने दिया. साथ ही यह भी बताया कि आगे भी विद्यालयों की जांच का क्रम चलता रहेगा. 20 दिसंबर को होगी लोक सुनवाई दुर्गावती (कैमूर). कुड़ारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 20 दिसंबर को लोक सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सर्वपरी रिनम ट्रेडिंग प्रा.लि. (दुर्गावती) द्वारा 12 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई 20 दिसंबर को 11 बजे दिन में निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version