आभूषण व्यवसायी को चाकू मार चेन व नकदी लूटे
आभूषण व्यवसायी को चाकू मार चेन व नकदी लूटे – घायल व्यवसायी को नुआंव में कराया गया प्राथमिक उपचार – दुकान बंद कर लौटने के क्रम में लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) शुक्रवार की शाम नुआंव के जायसवाल प्लस टू हाइस्कूल के समीप दुकान बंद कर लौट रहे आभूषण व्यवसायी संजय […]
आभूषण व्यवसायी को चाकू मार चेन व नकदी लूटे – घायल व्यवसायी को नुआंव में कराया गया प्राथमिक उपचार – दुकान बंद कर लौटने के क्रम में लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) शुक्रवार की शाम नुआंव के जायसवाल प्लस टू हाइस्कूल के समीप दुकान बंद कर लौट रहे आभूषण व्यवसायी संजय वर्मा को लुटेरों ने चाकू मार जख्मी कर दिया और उनके गले से सोने की चेन व बैग को लूट लिया. घायल व्यवसायी को नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहनिया रेफरल अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, बड्ढा गांव के संजय वर्मा की आभूषण की दुकान कलानी बाजार में स्थित है. शुक्रवार की शाम जब वे अपनी दुकान बंद कर कलानी से अपने गांव बड्ढा लौट रहे थे, इसी क्रम में नुआंव जायसवाल हाइस्कूल के पास पहले से घात लगाये लुटेरों ने उन्हें रूकवा कर चाकू से हमला कर दिया और उनके गले से सोने की चेन व बैग लूट कर फरार हो गये. बैग में दो हजार रुपये नकद व दुकान की चाबी थी. घायल व्यवसायी को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मोहनिया रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ विधायक अशोक सिंह मौके पर पहुुंचे एवं उक्त व्यवसायी के बेहतर इलाज के लिए मोहनिया भेजा. व परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुकान की चाबी लूटे जाने के कारण दुकान के निगरानी के लिये चौकीदार तैनात कर दिये गये हैं. वहीं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. .फोटो…………….20.घायल व्यवसायी का इलाज करते