स्कूल वैन व सूमों में टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल

स्कूल वैन व सूमों में टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल सभी घायलों का रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप मोहनिया-रामगढ़ पथ पर शनिवार की सुबह स्कूल वैन व एक टाटा सूमो की टक्कर होने से हारमोन इंटर नेशनल स्कूल चौरसिया के बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

स्कूल वैन व सूमों में टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल सभी घायलों का रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप मोहनिया-रामगढ़ पथ पर शनिवार की सुबह स्कूल वैन व एक टाटा सूमो की टक्कर होने से हारमोन इंटर नेशनल स्कूल चौरसिया के बच्चों सहित सूमो का चालक घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हारमोनी इंटर नेशनल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तुर्कवलियां के समीप रामगढ़ की तरफ से आ रही टाटा सूमो गाड़ी ने स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा आरती कुमारी, दिव्या कुमारी, अंकिता कुमारी, छात्र अतुल कुमार को गहरी चोट आयी, जबकि चार अन्य बच्चों को मामूली चोटें आयी. वहीं, टाटा सूमो का चालक गंंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही तुर्कवलिया गांव निवासी भाजपा नेता व घायल छात्रा आरती कुमारी के पिता मनोज कुमार शेरा घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज चल रहा है. स्कूल वैन के मालिक माधव ने थाने में सूमो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. सभी बच्चे वर्ग एक से चार के बीच बताये गये हैं. घायल चालक के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. दोनों वाहनों की टक्कर का कारण सुबह में घना कुहरा बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version