मोहनिया में कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

मोहनिया में कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार हाथ में कट्टा लेकर खिंचाई थी फोटो, पुलिस ने फोटो देखने के बाद की छापेमारी बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन की भी ली थी तलाशीप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) एनएच 30 पर सुकुलपिपरा पुल के पास शनिवार की देर शाम डीएसपी मनोज राम के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

मोहनिया में कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार हाथ में कट्टा लेकर खिंचाई थी फोटो, पुलिस ने फोटो देखने के बाद की छापेमारी बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन की भी ली थी तलाशीप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) एनएच 30 पर सुकुलपिपरा पुल के पास शनिवार की देर शाम डीएसपी मनोज राम के नेतृत्व में बाइक चेकिंग मोहनिया पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार ने युवक को गिरफ्तार किया. युवक पांडेय पिपरा गांव का 20 वर्षीय भूपेंद्र सिंह बताया जाता है. शनिवार की शाम बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को रोका व तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने युवक के फोन की गैलरी में लोड फोटो को देखना शुरू किया. इसमें उसकी एक तसवीर में वह हाथ में कट्टा लिए फोटो खिंचवाया था. इसे देखने के बाद पुलिस ने फोटो में दिखाये गये कट्टे के विषय में पूछताछ शुरू की. युवक ने बताया कि कट्टा उसके घर पर है. पुलिस उसे जब उसके घर ले गयी, तो 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया व युवक को हथियार के साथ थाना ले आयी. डीएसपी मनोज राम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग तेज कर दिया है. हालांकि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है. अभी तक मिली जानकारी में युवक का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. .फोटो.. 10.हथियार के साथ युवक व पुलिस पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version