नर्मिाण अवधि पूरी, पर सड़क अधूरी

निर्माण अवधि पूरी, पर सड़क अधूरी प्रतिनिधि, चांद (कैमूर) 95.89 लाख रुपये की लागत से बननेवाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पाढ़ी पंचायत के एकौनी-कर्मापुर रोड से बभनियांव से करवंदिया तक बननेवाली सड़क अधूरी है. इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि दो सितंबर 2014 थी और पूर्ण होने की तिथि एक सितंबर 2015. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

निर्माण अवधि पूरी, पर सड़क अधूरी प्रतिनिधि, चांद (कैमूर) 95.89 लाख रुपये की लागत से बननेवाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पाढ़ी पंचायत के एकौनी-कर्मापुर रोड से बभनियांव से करवंदिया तक बननेवाली सड़क अधूरी है. इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि दो सितंबर 2014 थी और पूर्ण होने की तिथि एक सितंबर 2015. लेकिन, पूर्ण अवधि समाप्त होने के बाद भी सड़क पर सिर्फ गिट्टी, मोरम डाल कर बभनियांव गांव तक बनाया गया, जबकि इसका कालीकरण किया जाना था. 95.89 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से उत्तरप्रदेश आना-जाना बहुत आसान हो जायेगा. साथ ही बिहार के एकौनी,कर्मापुर, बभनियांव व परसियां आदि दर्जनों गांव को काफी लाभ मिलेगा. लेकिन, निर्माण अवधि पूर्ण होने के बाद भी सड़क पूर्ण नहीं रूप से नहीं बनी है.सड़क पर लगे बोर्ड के अनुसार 1.100 मीटर दूरी को इस सड़क का निर्माण कुदरा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को कराना था. ग्रामीणों की मानें तो एक वर्ष से काम बंद है. क्या कहते हैं ग्रामीण बभनियांव गांव के डॉ संजय सिंह ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से प्रखंड के कई गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. राममूरत चौहान ने कहा कि उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है. बन जाने से उत्तर प्रदेश से आवागमन काफी आसान हो जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए काम करानेवाली एजेंसी के खिलाफ विभाग को पत्र लिखा जायेगा. ………………फोटो……………12.सड़क पर लगा बोर्ड

Next Article

Exit mobile version