डीलरों ने की अधिक अनाज सप्लाइ की मांग
डीलरों ने की अधिक अनाज सप्लाइ की मांग डीलरों ने की बैठक, नये साल पर सम्मेलन का निर्णयप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) राशन-किरोसिन बांटने में आ रही दिक्कतों व समस्याओं को लेकर रविवार को जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गयी. शहर के अंसारविला में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष […]
डीलरों ने की अधिक अनाज सप्लाइ की मांग डीलरों ने की बैठक, नये साल पर सम्मेलन का निर्णयप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) राशन-किरोसिन बांटने में आ रही दिक्कतों व समस्याओं को लेकर रविवार को जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गयी. शहर के अंसारविला में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमजान अंसारी द्वारा की गयी.बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी डीलर्स संघ का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा और इस सम्मेलन की रूप रेखा तय करने की सारी जिम्मेवारी व अतिथियों के आगमन के लिए संघ के अध्यक्ष रमजान अंसारी को अधिकृत किया गया. बैठक के दौरान डीलरों ने बताया कि प्रत्येक माह में उपभोक्ताओं में बांटने के लिए एक लाख 79 हजार यूनिट राशन अब भी कम है. इसके चलते उपभोक्ताओं को जब राशन कम प्राप्त होता है, तो वे दुकान पर आकर जबरदस्ती करने लगते हैं. राशन बांटने के बावजूद डीलर बैक लॉग में चला जाता है. डीलरों ने जिलाधिकारी से गुहार लगायेंगे कि उन्हें पूरा राशन उपलब्ध कराया जाय या फिर उन्हें बाध्य न किया जाय कि कम राशन प्राप्त होने के बावजूद उन्हें सभी उपभोक्ताओं को राशन बांटना है. बैठक के दौरान सुरेंद्र सिंह, असलम अंसारी, अशोक मिश्रा, पप्पू अग्रवाल, राम सुधार सिंह व अरविंद पटेल सहित कई डीलर मौजूद रहे. .फोटो…….. 5.डीलर एसोसिएशन की बैठक