कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च

कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च नेशनल हेराल्ड मामले को वापस लेने की मांग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नेशनल हेराल्ड मामले पर संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन जारी है. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए शहर में विरोध मार्च निकाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च नेशनल हेराल्ड मामले को वापस लेने की मांग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नेशनल हेराल्ड मामले पर संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन जारी है. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए शहर में विरोध मार्च निकाला. इसे लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी आयोजित की गयी. बैठक में मोदी सरकार द्वारा विपक्ष को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने, नेशनल हेराल्ड मामले को वापस लेने व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बावजूद इस्तीफा नहीं लेने के विरोध में चर्चा की गयी. सभा की अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरफराज आलम ने किया. सभा की समाप्ति के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च शहीद भवन कार्यालय से निकल कर जयप्रकाश चौक, पटेल चौक, एकता चौक तक गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाकर जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर संजय पासी, श्रीनाथ सिंह, दीनानाथ गिरी, कृपाशंकर पांडेय व राजीव रंजन पांडेय आदि मौजूद थे. फोटो………. 4.विरोध मार्च निकालते कांग्रेस कार्यकर्ता

Next Article

Exit mobile version