19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संडे को नहीं हो रही पढ़ाई, निरीक्षण के दौरान स्कूलों में लगे मिले ताले

भभुआ (नगर) : हड़ताल अवधी के सामंजन को लेकर विभाग द्वारा रविवार को भी स्कूल खुले रखने का प्रावधान है. वेतन बढ़ोतरी को लेकर शिक्षकों द्वारा जून व जुलाई महीने में राज्यव्यापी आंदोलन किया गया था. हड़ताल समाप्ती के बाद जो शिक्षक हड़ताल में शामिल थे, वैसे शिक्षकों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के […]

भभुआ (नगर) : हड़ताल अवधी के सामंजन को लेकर विभाग द्वारा रविवार को भी स्कूल खुले रखने का प्रावधान है. वेतन बढ़ोतरी को लेकर शिक्षकों द्वारा जून व जुलाई महीने में राज्यव्यापी आंदोलन किया गया था. हड़ताल समाप्ती के बाद जो शिक्षक हड़ताल में शामिल थे, वैसे शिक्षकों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार संडे को भी स्कूलों में पठन पाठन का काम जारी रखना है.
लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा है. शिक्षक स्कूल खोलने की भी जहमत नहीं उठाते. वैसे भी देखा जाय तो शिक्षक अन्य दिनों में भी न तो ससमय स्कूल पहुंच रहे और बिना किसी सूचना स्कूल से गायब हो जा रहे हैं. इसका उदाहरण शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार किये जा रहे औचक निरीक्षण में देखने को मिल रहा है.
डीपीओ के निरीक्षण में बंद पाये गये स्कूल: रविवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा) ददन राम, एआरपी डॉ ज्योति शर्मा व मृत्युंजय शर्मा द्वारा जिले के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान आधे दर्जन स्कूलों में ताला लटका हुआ था.
वहीं कुछ स्कूल खुले थे, पर शिक्षक नदारद थे. स्कूलों में बच्चे भी नजर नहीं आये. आसपास रहनेवाले अभिभावकों ने बताया कि रविवार के दिन कभी स्कूल नहीं खुलता और न ही कोई शिक्षक ही नजर आता है, इसलिए बच्चों को भी स्कूल नहीं भेजते. हाइस्कूल जहानाबाद व हाइस्कूल, फकराबाद निरीक्षण के दौरान खुले पाये गये, लेकिन शिक्षक मौजूद नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें