पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकला जत्था पहुंचा दुर्गावतीनेपाल से साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को प्रदूषण कम करने का दिया जा रहा संदेशप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर)नेपाल से दिल्ली तक साइकिल यात्रा पर निकले करीब दो सौ भिक्षुणियों का दल सोमवार को दुर्गावती पहुंचा. इसका नेतृत्व ग्यालवांग द्रुपका कर रहे हैं. ग्यालवांग द्रुपका ने बताया कि यह साइकिल यात्रा क्लीन व ग्रीन इंडिया के नारे के साथ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारे लिए, पेंड़-पौधों के लिए व समस्त जीव-जंतुओं के लिए जरूरी है. यात्रा में शामिल हिमाचल प्रदेश की भिक्षुणी जिग्मे कोंचोक ने बताया कि हम दो सौ भिक्षुणी तो पूरे भारत को स्वच्छ नहीं कर सकते हैं, पर साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों से प्रदूषण कम करने व पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश देने का काम जरूर कर सकते हैं. इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, भूटान, लद्दाख, नेपाल व अन्य स्थानों की बौद्ध भिक्षुणियां शामिल हैं. भिक्षुणियों ने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण की रक्षा व प्रदूषण को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल की सवारी करें. ……………..फोटो…………8. साइिकल यात्रा में शामिल भिक्षुणियां………………………………………
BREAKING NEWS
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकला जत्था पहुंचा दुर्गावती
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकला जत्था पहुंचा दुर्गावतीनेपाल से साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को प्रदूषण कम करने का दिया जा रहा संदेशप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर)नेपाल से दिल्ली तक साइकिल यात्रा पर निकले करीब दो सौ भिक्षुणियों का दल सोमवार को दुर्गावती पहुंचा. इसका नेतृत्व ग्यालवांग द्रुपका कर रहे हैं. ग्यालवांग द्रुपका ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement