मौसम का सबसे ठंडा रही रविवार की रात

मौसम का सबसे ठंडा रही रविवार की रात तीखे हुए ठंड के तेवर, सर्दी से ठिठुर रहे लोग दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते से पड़ सकती है कड़ाके की ठंड भभुआ(सदर). जिले में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अन्य प्रदेशों में हुई बर्फ बारी और उत्तर से आ रही ठंडीं हवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:45 PM

मौसम का सबसे ठंडा रही रविवार की रात तीखे हुए ठंड के तेवर, सर्दी से ठिठुर रहे लोग दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते से पड़ सकती है कड़ाके की ठंड भभुआ(सदर). जिले में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अन्य प्रदेशों में हुई बर्फ बारी और उत्तर से आ रही ठंडीं हवाओं ने शहर सहित पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. रविवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. जहां न्यूनतम तापमान भी 2 डिग्री तक लुढ़क कर 11.6 तक पहुंच गया. एकाएक बढ़े ठंड के चलते लोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. खास कर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को एकाएक गिरे तापमान के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्हें कड़ाके की ठंड में ही स्कूल जाना पड़ा. बढ़ते ठंड के बीच रात व दिन के तापमान में भी गिरावट आयी है. अब तक सिर्फ सुबह और रात में महसूस की जा रही ठंड सोमवार से पूरे दिन अपना असर दिखाने लगी है. पिछले दो दिनों से चल रहे शीत लहर में शहर के लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है. बर्फिली हवाआें के कारण दिन में निकली धूप भी बेअसर साबित हो रही है. सोमवार को बढ़े ठंड के चलते लोग दिन भर ऊनी कपड़ों में नजर आये. रविवार की रात से शुरू हुआ ठंड का एहसास सुबह और तीखा हो गया और उत्तर पूर्वी छोर से आ रही बर्फिली हवाओं ने बता दिया कि आनेवाले दिन कड़ाके की ठंड भरे हो सकते हैं. ………………..फोटो……………18.सोमवार को गर्म कपड़े पहन कर स्कूल जाते बच्चे …………………………………

Next Article

Exit mobile version