17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिवाइडर से टकरायी बोलेरो, तीन घायल

डिवाइडर से टकरायी बोलेरो, तीन घायल अररिया से वाराणसी जा रहे थे सभी तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया वाराणसी रेफरप्रतिनिधि, पुसौली/कुदरा(कैमूर) एनएच दो पर कुदरा बाजार से पश्चिम पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सासाराम की ओर से जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराते हुए चाट में […]

डिवाइडर से टकरायी बोलेरो, तीन घायल अररिया से वाराणसी जा रहे थे सभी तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया वाराणसी रेफरप्रतिनिधि, पुसौली/कुदरा(कैमूर) एनएच दो पर कुदरा बाजार से पश्चिम पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सासाराम की ओर से जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराते हुए चाट में पलट गयी. इसमें सवार करीब तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बगल के पेट्रोल पंप के कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को पुसौली के निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, अररिया जिले से किसी कार्यवश बोलेरो से तीन लोग वाराणसी जा रहे थे. पुसौली बाजार के पश्चिम पेट्रोल पंप के पास एनएचएआइ द्वारा बंद किये डिवाइडर से जा टकरायी और चाट में जा गिरी. इसमें सवार अररिया जिले के सरवर अली,असलम व नवाजिफ घायल हो गये. तीनों की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. ये सभी बोलेरो (बीआर 11 एक्स 3187) में सवार होकर किसी काम से वाराणसी जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजवाया. गौरतलब है कि एनएचएआइ द्वारा सड़क मरम्मत के दौरान जगह-जगह एनएच दो को वन-वे कर दिया गया है. लेकिन वन-वे किये गये सड़कों के पास जगह-जगह दिशा सूचक नहीं लगाया गया है. इसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. .फोटो……… 1.चाट में पलटी बोलेरो 2.घायल का फोटो……………………………..अंचलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार कुदरा(कैमूर). अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंचलाधिकारी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों मामलों को लेकर लोग पहुंचे. मामलों के निष्पादन के लिए सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को कई निर्देश दिये. इसमें दखल दहानी, अतिक्रमण व राजस्व रसीद सहित कई मामले हैं. ……………….फोटो…………10.जनता दरबार में उपस्थित सीओ और जनता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें