कस्तूरबा वद्यिालय के वार्डेन व अकाउंटेंट से स्पष्टीकरण

कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन व अकाउंटेंट से स्पष्टीकरणबीडीओ के औचक निरीक्षण के दौरान मिलीं कई खामियां प्रतिनिधि, चैनपुर(कैमूर) प्रखंड के जगरियां स्थित कस्तूरबा विद्यालय का मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र परासर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि उपस्थिति पंजी में किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन व अकाउंटेंट से स्पष्टीकरणबीडीओ के औचक निरीक्षण के दौरान मिलीं कई खामियां प्रतिनिधि, चैनपुर(कैमूर) प्रखंड के जगरियां स्थित कस्तूरबा विद्यालय का मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र परासर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि उपस्थिति पंजी में किसी भी छात्रा की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. विद्यालय में बनाये जाने वाला खाना बहुत भी घटिया स्तर का पाया गया. विद्यालय में सफाई व स्वच्छता का हाल भी बेहाल था. विद्यालय की विधि व्यवस्था से नाराज छात्राओं ने करीब 8 माह पूर्व वार्डेन का विरोध किया था. इसके बाद वार्डेन का प्रतियोजन नुआंव किया गया था. जैसे ही मामला शांत हुआ उन्हें वापस बुला लिया गया और पुन: इन विद्यालय की स्थिति जस की तस हो गयी. औचक निरीक्षण के दौरान पाये गये इन अनियमितताओं को देखते हुए बीडीओ द्वारा स्पष्ट कहा गया कि इस बार इनको बख्शा नहीं जायेगा. वार्डेन आशा सिंह व अकाउंटेंट मिथिलेश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version