दुर्घटना के बाद एनएचएआइ ने लगाया दिशा सूचक बोर्ड
दुर्घटना के बाद एनएचएआइ ने लगाया दिशा सूचक बोर्ड प्रभात इंपैक्ट प्रभात खबर में बुधवार को खबर किया था प्रकाशित पुसौली (कैमूर). एनएच दो पर बाजार के पश्चिम पेट्रोल पंप के पास सड़क मरम्मती कर रही कंपनी ने बुधवार को दिशा सूचक बोर्ड लगाये. गौरतलब है कि मंगलवार को एक बोलेरो डिवाइडर से टकराते हुए […]
दुर्घटना के बाद एनएचएआइ ने लगाया दिशा सूचक बोर्ड प्रभात इंपैक्ट प्रभात खबर में बुधवार को खबर किया था प्रकाशित पुसौली (कैमूर). एनएच दो पर बाजार के पश्चिम पेट्रोल पंप के पास सड़क मरम्मती कर रही कंपनी ने बुधवार को दिशा सूचक बोर्ड लगाये. गौरतलब है कि मंगलवार को एक बोलेरो डिवाइडर से टकराते हुए चाट में पलट गयी थी. इसमें तीन लोग घायल भी हो गये थे. दुर्घटना का कारण था कि एक लेन को डाइवर्ट दूसरे लेन में कर दिशा सूचक बोर्ड नहीं लगा था. इससे चालक धोखा गया व बोलेरो डिवाइडर में टकराते हुए चाट में पलट गयी. इसे प्रभात खबर ने बुधवार को गंभीरता से लेते हुए प्रकाशित की थी. इसे देखते हुए एनएचएआइ ने बजाप्ते दिशा सूचक बोर्ड व बैरकेडिंग कर दूसरे लेन में वाहनों का परिचालन डाइवर्ट किया गया है.