हत्या का आरोपी गिरफ्तार
हत्या का आरोपी गिरफ्तार चैनपुर(कैमूर). थाना क्षेत्र के इदगहिया गांव से मंगलवार की देर शाम हत्या के आरोपित काशी मल्लाह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व गांव में ही दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल ललिता मल्लाह की मौत हो गयी थी. […]
हत्या का आरोपी गिरफ्तार चैनपुर(कैमूर). थाना क्षेत्र के इदगहिया गांव से मंगलवार की देर शाम हत्या के आरोपित काशी मल्लाह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व गांव में ही दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल ललिता मल्लाह की मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा गांव के तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें एक आरोपित सहती मल्लाह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि तीसरे आरोपित श्यामनारायण की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गायत्री यज्ञ की तैयारी पूरी चांद(कैमूर). प्रखंड के सिरहिरा गांव में गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर चल रही है. उसके लिए स्थल सुद्धि के लिए हवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. सामाजिक कल्याण के लिए आयोजित इस महायज्ञ में हरिद्वार से विद्वान पधारेंगे. पंचायत के मुखिया मदन कुम्हार ने बताया कि 28 से 31 दिसंबर 2015 तक यज्ञ की होगा.