पांचवी कक्षा के छात्र ने कराटे में जीता गोल्ड मेडल

पांचवी कक्षा के छात्र ने कराटे में जीता गोल्ड मेडल कर्मनाशा(कैमूर). कड़ी मेहनत व लगन से सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा रंग लाता है. इस बात को दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा बाजार के कक्षा पांचवी का के अंकित गुप्ता ने सच कर दिखाया है. 12 वर्ष की उम्र में ही अंकित ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

पांचवी कक्षा के छात्र ने कराटे में जीता गोल्ड मेडल कर्मनाशा(कैमूर). कड़ी मेहनत व लगन से सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा रंग लाता है. इस बात को दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा बाजार के कक्षा पांचवी का के अंकित गुप्ता ने सच कर दिखाया है. 12 वर्ष की उम्र में ही अंकित ने कोलकाता में 12 व 13 दिसंबर को आयोजित जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है. इस सफलता से आसपास के लोग व सेंट थामस स्कूल, चंदौली के शिक्षक व छात्र काफी खुश हैं. कोलकाता में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश के 12 राज्यों के पांच सौ सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. चैंपियनशिप का फाइनल मैच उप्र व उड़ीसा के बीच हुआ था, जिसमें अंकित ने गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद 28 से 31 दिसंबर तक मुंबई में कैंप लगा कर ऐसे होनहार बच्चों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें अंकित गुप्ता भी भाग लेंगे. ……………..फोटो……………1.गोल्ड मेडल के साथ अंकित गुप्ता

Next Article

Exit mobile version