अंतरराज्यीय अपराधी निकला राकेश

– दो लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचा था कस्तरियां गांव – कुख्यात अपराधी से जुर्म कुबल करवाने में मशक्कत कर रही पुलिस परसथुआं थानाध्यक्ष को राकेश ने ही गोली मार कर किया था घायल मोहनिया (कैमूर) : लोगों की पिटाई से बेहोश अपराधी ने होश में आने के बाद पुलिस को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 2:50 AM

– दो लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचा था कस्तरियां गांव

– कुख्यात अपराधी से जुर्म कुबल करवाने में मशक्कत कर रही पुलिस

परसथुआं थानाध्यक्ष को राकेश ने ही गोली मार कर किया था घायल

मोहनिया (कैमूर) : लोगों की पिटाई से बेहोश अपराधी ने होश में आने के बाद पुलिस को कई चौकाने वाले आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. प्रथम दृष्टया यह बात साफ हो गयी है कि गिरफ्तार अपराधी रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बड़हरी ओपी के महेशपुर गांव के 18 वर्षीय राकेश सिंह उर्फ डॉन अंतर्राज्यीय अपराधी है.

हालांकि, राकेश ने अभी तक बहुत कम ही आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस उससे जानकारियां हासिल करने में लगी है.

थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी है. पिछले महीने रोहतास जिले के परसथुआं थानाध्यक्ष को इसी ने गोली मारी थी. राकेश ने थानाध्यक्ष को गोली मारने की बात राजीव मिश्र को बतायी. गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि राकेश के घर में दो लाइसेंसी राइफल है, जिसमें से एक राइफल को लेकर घर से वह भाग निकला. इसके बाद वह अपराध की दुनिया में कूद पड़ा.

घर से राइफल लेकर भागने के मामले में उसके पिता वशिष्ट साह ने बड़हरी थाने में राकेश के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी. नासरीगंज थाने के एक मामले में गिरफ्तार राकेश रिमांड होम से फरार हो गया. वैसे मोहनिया पुलिस का मानना है कि राकेश अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी है.

इसके कई जिलों में हुए आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी ली जा रही है. अपनी गिरफ्तारी पर अपराधी ने पुलिस को बताया कि वह दो लाख रुपये की सुपारी पर कस्तरीयां गांव के केशव यादव ने कुख्यात अपराधी पत्थर यादव की हत्या करने के लिये कहा था. हत्या करने की नीयत से ही वह सोमवार को कस्तरीयां गांव पहुंचा था. शंका जाहिर होने पर पत्थर यादव ने गोली चला दी.

गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण उस पर टूट पड़े. इसके बाद लोगों की पिटाई से वह घायल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां से पुलिस उसे थाने ले आयी. उसके पास से कट्टा भी बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version