ऑटो व ई रक्शिा चालकों का विवाद पहुंचा थाने
ऑटो व ई रिक्शा चालकों का विवाद पहुंचा थाने भभुआ(ग्रामीण). ऑटो चालक व ई रिक्शा चालकों में टाइमिंग के मामले को लेकर गुरुवार की दोपहर कचहरी के पास झड़प हो गयी. इसका आवेदन ऑटो चालक ने थाने में दी . थाने में दिये गये आवेदन में ऑटो चालक सतनारायण साह ने लिखा है कि कचहरी […]
ऑटो व ई रिक्शा चालकों का विवाद पहुंचा थाने भभुआ(ग्रामीण). ऑटो चालक व ई रिक्शा चालकों में टाइमिंग के मामले को लेकर गुरुवार की दोपहर कचहरी के पास झड़प हो गयी. इसका आवेदन ऑटो चालक ने थाने में दी . थाने में दिये गये आवेदन में ऑटो चालक सतनारायण साह ने लिखा है कि कचहरी के पास वह अपने ऑटो में सवारी बैठा रहे थे, तभी ई रिक्शा चालक शिवजी सिंह आये और उनकी सवारी उतार कर अपने ई रिक्शा में बैठाने लगे. बात बढ़ी, तो दोनों उलझ पड़े. बाद वह ई रिक्शा लेकर चले गये. जब ऑटो चालक बस स्टैंड पहुंचा, तो शिवजी पटेल, जय प्रकाश सिंह, राजकुमार व मुनीब आये और मेरा ऑटो रूकवा कर मारपीट करने लगे. इसकी जानकारी ऑटो चालकों को दी, तो सभी चालकों ने थाने आकर इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सवारी व टाइमिंग को लेकर विवाद है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी……………….फोटो……………..17.थाने पहुुंचे ऑटो चालक ……………………………….