सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लड़ रहा है शैलेश, फोटो 9

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लड़ रहा है शैलेश, फोटो 9 आरा. वर्तमान समय में सामाजिक समस्या हमारे समाज को कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में कमजोर करती जा रही है. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:10 PM

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लड़ रहा है शैलेश, फोटो 9 आरा. वर्तमान समय में सामाजिक समस्या हमारे समाज को कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में कमजोर करती जा रही है. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शैलेश कुमार राय जागरूकता अभियान चला रहे है. पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए शैलेश आज जिले के युवाओं के लिए मिशाल बनता जा रहा है. रक्तदान, सफाई अभियान, पल्स पोलियो अभियान, सर्व जागरूकता अभियान को समय-समय पर इनके द्वारा चलाया जा रहा है. यहीं नहीं खुन के कारण किसी को जान न गवानी पड़े इसके लिए इनके द्वारा नियमित रूप से रक्तदान भी किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित पल्स पोलियो अभियान में भी निस्वार्थ रूप में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे है. बतादें कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार आम सभा चुनाव में भी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा शैलेश कुमार को मतदाता जागरूकता अभियान का कैंपस ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शैलेश द्वारा समय-समय पर प्रत्येक कॉलेजों में पौधा रोपण का कार्यक्रम चलाया जाता है. अब तक अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए शैलेश बिहार पुलिस के अपर निदेशक गुप्तेश्वर पांडेय एवं बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के हाथों सम्मानित भी किया जा चुका है. साथ ही भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित एडवेंचर कैंप में भी शैलेश को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी मिल चुका है. इस बाबत पूछने पर शैलेश ने बताया कि मेरे थोड़े से किये गये प्रयास से अपना समाज एक स्वस्थ समाज बन सकता है तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी.

Next Article

Exit mobile version